विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की 24 नवंबर से शुरुआत हुई और पहले ही दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने सबसे पहले 36 गेंद में शतक ठोक इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम गेंद में शतक पूरा करने वाले भारतीय बने। थोड़ी देर बाद झारखंड के कप्तान इशान किशन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। इशान किशन ने 33 गेंद पर अपना शतक पूरा किया

इस बीच, बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने वैभव सूर्यवंशी और इशान किशन दोनों को ही पीछे छोड़ दिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सकीबुल गनी ने 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सकीबुल गनी 10 चौके और 12 छक्के की मदद से 40 गेंद में 128 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ashes 2025-26: जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर, इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में किए दो बदलाव

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी और सकीबुल गनी के अलावा बिहार के लिए विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने भी शतक लगाया। आयुष ने 11 चौके और आठ छक्के की मदद से 56 गेंद में 116 रन की पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी 16 चौके और 15 छक्के की मदद से 84 गेंद में 190 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीनों शतकवीरों की मदद से बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाए।

बिहार के 574 रन लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में यह किसी टीम की ओर से बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था। तमिलनाडु ने 21 नवंबर 2022 अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 50 ओवर में दो विकेट पर 506 रन बनाए थे।

लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

कितनी गेंदों में शतकखिलाड़ी (कुल रन)टीमकिसके खिलाफमैदानसीजन
29जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125)दक्षिण ऑस्ट्रेलियातस्मानियाएडिलेड2023-24
31एबी डिविलियर्स (149)दक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीजजोहानसबर्ग2014-15
32सकीबुल गनी (128)बिहारअरुणाचल प्रदेशरांची2025-26
33इशान किशन (125)झारखंडकर्नाटकअहमदाबाद2025-26
35अनमोलप्रीत सिंह (115*)पंजाबअरुणाचल प्रदेशअहमदाबाद2024-25
36कोरी एंडरसन (131*)न्यूजीलैंडवेस्टइंडीजक्वींसटाउन2014
36ग्राहम डेविड रोज (110)समरसेटडेवोनटॉर्क्वे1990
36वैभव सूर्यवंशी (190)बिहारअरुणाचलरांची2025-26
37शाहिद अफरीदी (102)पाकिस्तानश्रीलंकानैरोबी1996
38रोवमैन पॉवेल (106)जमैकालीवार्ड द्वीप समूहसेंट किट्स2019-20
39दर्शनप्रिया संदुन वीरक्कोडी (101*)एसएससीबीआरसीकोलंबो2019-20
40यूसुफ पठान (108*)बड़ौदामहाराष्ट्रअहमदाबाद2009-10
40ग्लेन मैक्सवेल (106)ऑस्ट्रेलियानीदरलैंड्सदिल्ली2023-24