VHT 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 के राउंड 5 मुकाबले में पंजाब का सामना सौराष्ट्र के साथ हुआ। इस मुकाबले में पंजाब की टीम को कप्तान व ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी के दम पर 84 रन से जीत मिली। अभिषेक शर्मा को उनकी 170 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
पंजाब के खिलाफ सौराष्ट्र ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 424 रन का विशाल स्कोर बना दिया। इसके जवाब मे सौराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 367 रन बनाए, लेकिन उसे 84 रन से हार मिली। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 791 रन बनाए साथ ही इस मैच में कुल 3 शतक भी लगे।
अभिषेक ने 170 रन तो प्रभसिमरन ने खेली 125 रन की पारी
इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की पारी खेली। दोनों पंजाब के लिए ओपन करने आए थे और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 298 रन की शानदार साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के और 22 चौकों के साथ 96 गेंदों पर 170 रन की पारी खेली जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 95 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र की तरफ से प्रणव कारिया ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
अर्पित की शतकीय पारी हुई बेकार
इस मैच में सौराष्ट्र को जीत के लिए 425 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम इस विशाल लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। दूसरी पारी में सौराष्ट्र के लिए अर्पित वासवदा ने 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 88 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस टीम के लिए कप्तान जयदेव उनादकट ने 37 गेंदों पर 48 रन जबकि विकेटकीपर व ओपनर बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 33 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज सनवीर सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली।