Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में पंजाब को पहले ही मैच में 9 विकेट से बड़ी जीत मिली। इस टूर्नामेंट में पंजाब की टीम का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ था और इस मैच को जीतकर पंजाब ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया।
पंजाब की टीम में टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.4 ओवर में 164 पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया। यानी पंजाब की टीम ने 65 गेंदों पर ही 167 रन बना लिए और मैच को अपने नाम कर लिया।
अनमोलप्रीत सिंह की नाबाद शतकीय पारी, लिस्ट ए में लगाया सबसे तेज शतक
पंजाब को जीत के लिए 166 रन का टारगेट मिला था, लेकिन पंजाब ने पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर कप्तान अभिषेक शर्मा के रूप में ही गंवा दिया। अभिषेक शर्मा इस मैच में 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह ने प्रभसिरन सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 157 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। प्रभसिमरन सिंह ने 25 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।
अनमोलप्रीत सिंह ने इस मैच में गजब की पारी खेली और विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 9 छक्के और 12 चौके भी लगाए। अनमोलप्रीत सिंह ने नाबाद 115 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। अनमोल ने 35 गेंदों पर शतक पूरा किया और लिस्ट ए में भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की तरफ से तेची नेगी ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से इस मैच में अश्विनी कुमार और मयंक मार्कंडे ने 3-3 विकेट लिए।
इस बीच आपको बता दें कि विजय हजारे टूर्नामेंट में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शुरुआत की और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली। मुंबई ने इस मैच में 50 ओवर में 4 विकेट पर 382 रन बनाए।