Vijay Hazare Trophy 2025-26: तिलक वर्मा की कप्तानी में हैदराबाद ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पांचवें चरण के मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम को 136 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। हैदराबाद की टीम में टीम के कप्तान तिलक वर्मा की शतकीय पारी के साथ-साथ ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की धारदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।

इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद हैदराबाद ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए और जीत के लिए विरोधी टीम को 287 रन का योगदान दिया। चंडीगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में हैदराबाद के खिलाफ 37.4 ओवर में 150 रन बनाए और आउट हो गई और उसे हार मिली। तिलक वर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तिलक-ऋतुराज बाहर, श्रेयस की वापसी; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी

हैदराबाद की टीम के स्कोर को 280 के पार पहुंचाने में कप्तान तिलक वर्मा की पारी का बड़ा योगदान रहा। हैदराबाद ने अपने पहले 2 विकेट सिर्फ 39 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान तिलक की पारी ने टीम को संभालने का काम किया। तिलक ने 109 रन की पारी खेली और उन्हें अभिरथ रेड्डी का साथ मिला जिन्होंने 71 रन बनाए। नितीश कुमार रेड्डी ने 13 रन जबकि मोहम्मद सिराज ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए।

IND U19 vs SA U19: वैभव पहले ही मैच में हुए चारों खाने चित, साउथ अफ्रीका की धरती पर नहीं चला बल्ला

नितीश कुमार रेड्डी की शानदार बॉलिंग

चंडीगढ़ के खिलाफ हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने शानदार बॉलिंग की और उन्होंने 6.5 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मो. सिराज ने 8 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका। छिन्नतला रक्षण रीडडी ने 7 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। कप्तान तिलक ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए, लेकिन वो महंगे साबित हुए और उन्होंने 2 ओवर में 24 रन लुटा दिए। चंडीगढ़ के लिए संयम सैनी ने सबसे बड़ी 46 रन की पारी खेली।