Vijay Hazare Trophy 2025-26: तिलक वर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 5वें चरण के मुकाबले में हैदराबाद के लिए कप्तानी पारी खेली और शतक लगाया। वहीं भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गजब की बैटिंग करते हुए आंध्रा के खिलाफ 130 रन की तूफानी पारी खेली।
तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी
तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया और उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 118 गेंदोंं पर 109 रन बनाए। कप्तान तिलक वर्मा की इस पारी के दम पर हैदराबाद ने चंडीगढ़ के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। तिलक के अलावा इस टीम के लिए अभिरथ रेड्डी ने 71 रन की पारी खेली। चंडीगढ़ के लिए जगजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
अक्षर पटेल ने खेली 130 रन की पारी
गुजराज के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आंध्रा के खिलाफ तूफानी बैटिंग की। इंजरी से वापसी के बाद अक्षर पहली बार मैदान पर उतरे थे और उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए इस टीम के विरुद्ध 111 गेंदों पर 130 रन ठोक दिए। अक्षर ने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के और 10 चौके भी जड़े।
गुजरात के लिए रवि बिश्नोई ने भी आखिरी पलों में 20 गेंदों पर नाबाद 31 रन का पारी खेली जबकि विशाल जायसवाल ने 60 गेंदों पर 70 रन की बेहतरीन पारी खेली। गुजरात ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 318 रन बनाए। आंध्रा के लिए कप्तान नितीश रेड्डी ने 2 विकेट लिए जबकि सत्यनारायण राजू ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
