Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 5वें चरण के मुकाबले में केरल ने संजू सैमसन और कप्तान रोहन कुन्नुमल की शानदार शतकीय पारी के दम पर इशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड की टीम को हरा दिया। संजू और रोहन ने केरल को जोरदार शुरुआत की जिसके दम पर इस टीम को आसान जीत मिली।
इस मैच में झारखंड ने टॉस जीता था और फिर 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए। केरल को जीत के लिए 312 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 42.3 ओवर में 2 विकेट पर 313 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। संजू और रोहन ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की राह आसान कर दी।
IND U19 vs SA U19: वैभव पहले ही मैच में हुए चारों खाने चित, साउथ अफ्रीका की धरती पर नहीं चला बल्ला
संजू ने 90 गेंदों पर ठोका शतक
इस मैच में संजू ने केरल के लिए पारी की शुरुआत की और 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली। वहीं टीम के कप्तान रोहन की बल्लेबाजी भी शानदार रही और उन्होंने 78 गेंदों पर 124 रन ठोक दिए। रोहन ने अपनी इस पारी के दौरान 11 छक्के और 8 चौके लगाए। इसके बाद बाबा अपराजित ने नाबाद 41 रन तो वहीं विष्णु विनोद ने नाबाद 40 रन की पारी खेलकर मैच जीत लिया।
तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी और लगाया शतक, अक्षर पटेल ने इतने गेंदों पर ठोक दिए 130 रन
इशान रहे फ्लॉप, कुमार कुशाग्र ने लगाया शतक
केरल के खिलाफ झारखंड के कप्तान इशान किशन का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए। झारखंड के मध्यक्रम के बैटर कुमार कुशाग्र ने 137 गेंदों पर नाबाद 143 रन की पारी खेली और उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 8 चौके भी जड़े। अनुकूल राय ने भी शानदार पारी खेली और टीम के लिए अहम 71 रन बनाए जबकि केरल की तरफ से निधीश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
