Vijay Hazare Trophy 2025-26 Quarter Final Full Schedule: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लीग स्टेज का अब सात राउंड के बाद अंत हो गया है। चारों एलीट ग्रुप से टॉप 2-2 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसके बाद अब अंतिम 8 का पूरा शेड्यूल भी तय हो गया है। इस राउंड में चार मैच होंगें और एक दिन में दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
किस-किस टीम ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह?
ग्रुप ए से टॉप पर रहते हुए कर्नाटक (A1) और दूसरे स्थान पर रहते हुए मध्यप्रदेश (A2) ने अंतिम 8 में एंट्री की है। वहीं ग्रुप बी से उत्तर प्रदेश (B1) सभी सात मैच जीतकर नंबर 1 पर रही और क्वार्टरफाइनल में पहुंची। वहीं ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर विदर्भ (B2) ने क्वालिफाई किया।
ग्रुप सी की बात करें तो पंजाब (C1) ने सात में से छह मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस ग्रुप में मुंबई (C2) दूसरे स्थान पर रही और नॉक आउट राउंड में जगह बनाई। ग्रुप डी से दिल्ली (D1) और सौराष्ट्र (D2) ने अंतिम 8 में एंट्री की है।
क्वार्टर फाइनल में किसकी किससे होगी भिड़ंत?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के क्वार्टर फाइनल में ग्रुप ए की टॉप टीम का सामना ग्रुप सी की दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। वहीं ग्रुप बी की टॉप टीम ग्रुप डी की दूसरे नंबर वाली टीम से भिड़ेगी। इसके अलावा अंतिम 8 में ग्रुप डी की टॉप टीम ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम और ग्रुप सी की टॉप टीम ग्रुप ए की दूसरे नंबर वाली टीम से भिड़ेगी।
क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल
- पहला क्वार्टर फाइनल: कर्नाटक बनाम मुंबई, 12 जनवरी 2026 (भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से)
- दूसरा क्वार्टर फाइनल: उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र, 12 जनवरी 2026 (भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से)
- तीसरा क्वार्टर फाइनल: दिल्ली बनाम विदर्भ, 13 जनवरी 2026 (भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से)
- चौथा क्वार्टर फाइनल: पंजाब बनाम मध्य प्रदेश, 13 जनवरी 2026 (भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से)
Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे के 7वें राउंड के बाद अंकतालिका, टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज
