विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में मुंबई के खिलाफ गोवा के गेंदबाजों को खूब मार पड़ी। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर प्रभावित करने में असफल रहे। वह लगातार तीसरे मैच में विकेट नहीं ले पाए और 8 ओवर में 78 रन लुटा दिए। अर्जुन के अलावा गोवा के अन्य गेंदबाजों का भी हाल बुरा रहा है। सरफराज खान ने 75 गेंद पर 157 रनों की पारी के दौरान गोवा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनकी इस पारी के दमपर मुंबई ने 8 विकेट पर 444 रनों का स्कोर खड़ा किया।

गोवा ने 445 रनों के लक्ष्य के जवाब में अर्जुन तेंदुलकर को कश्यप बाकले के साथ ओपनिंग के लिए भेजा। अर्जुन ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अर्जुन ने 27 गेंद पर 5 चौके की मदद से 24 रन बनाए। उन्होंने बाकले के साथ पहले विकेट के लिए 39 गेंद पर 36 रन जोड़े। अर्जुन के लिए अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी कुछ खास नहीं रहा है। पहले राउंड में अर्जुन नहीं खेले थे।

पडिक्कल ने खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, ऋतुराज का भी शतक, फिर फेल हुए पंत

अर्जुन तेंदुलकर तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्जुन 1 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन गेंद से काफी खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 ओवर में 58 रन दिए। सिक्किम के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 26 गेंद पर 19 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 9 ओवर में 49 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। वह तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

सरफराज की 157 रन की पारी, मुंबई ने गोवा को दिया 445 का लक्ष्य

गोवा की गेंदबाजी

मुंबई के खिलाफ गोवा के लिए दर्शन मिसाल ने 3 विकेट लिए, लेकिन 9 ओवर में 98 रन दिए। ललित यादव ने 2 विकेट लिए, लेकिन 9 ओवर में 93 रन दिए। वासुकी कौशिक ने 60 रन देकर 2 विकेट लिए। शुभमन तरी ने 7 ओवर में 52 रन लुटाए।