हरियाणा की तरफ से राहुल तेवतिया ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के ग्रुप सी के राउंड 5 मुकाबले में ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया कि दिल्ली की टीम दहल गई और उसे हरियाणा के खिलाफ इस मैच में 53 रन से हार मिली। इस मैच में दिल्ली के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीता था और फिर फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। इसके बाद हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 293 बनाए और इसके जवाब में दिल्ली की टीम 49.1 ओवर में 240 रन पर आउट हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।

राहुल तेवतिया का ऑलराउंड प्रदर्शन

दिल्ली के खिलाफ राहुल तेवतिया ने गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले नाबाद 99 रन की पारी खेली और फिर 3 विकेट भी चटकाए। इस मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी की और इस टीम की तरफ से निशांत सिंधू ने 11 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली और फिर मैदान पर आया राहुल तेवतिया का तूफान जिसने दिल्ली के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। उन्होंने 70 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। राहुल की इस पारी में 70 रन सिर्फ चौके और छक्कों के जरिए आए तो वहीं उनका साथ सुमित कुमार ने दिया जिन्होंने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 35 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए।

दिल्ली को जीत के लिए 294 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की तरफ से हिम्मत सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिन्होंने 80 रन की पारी खेली। जोंटी सिद्ध ने भी 55 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों की बैटिंग कुछ खास नहीं रही। कप्तान यश ढुल ने 19 रन बनाए जबकि ललित यादव ने 25 रन बनाए, लेकिन यह सभी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हरियाणा की तरफ से अंशुल कंबोज, हर्षल पटेल और राहुल तेवतिया ने 3-3 विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल को एक सफलता मिली।