Vijay Hazare final 2023: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने राजस्थान को 30 रन से हरा दिया और इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में हरियाणा के कप्तान अशोक मेनारिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम ने अंकित कुमार और अपने कप्तान मेनारिया की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए और जीत के लिए राजस्थान की टीम को 288 रन का टारगेट दिया। राजस्थान की टीम ने दूसरी पारी में 48 ओवर में 257 रन बनाए और उसे हार मिली। हरियाणा के गेंदबाज सुमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
हरियाणा की पारी, अंकित और अशोक का अर्धशतक
फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अंकित और कप्तान अशोक की पारी का बड़ा योगदान रहा। अंकित ने 91 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 88 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अशोक मेनारिया ने 96 गेंदों पर 8 चौकों के साथ 70 रन की पारी खेली। निशांत सिंधू ने 29 रन जबकि राहुल तेवतिया ने 24 रन की पारी खेली। सुमित कुमार ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाए और नाबाद पवेलियन लौटे। राजस्थान की तरफ से पहली पारी में अंकित चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
राजस्थान की पारी, अभिजीत तोमर ने लगाया शतक
राजस्थान को जीत के लिए इस मैच में 288 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम की शुरुआत काफी खराब रही और शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 12 रन पर ही गिर गए। ओपनर बल्लेबाज राम मोहन चौहान एक रन, महिपाल लोमरोर 2 रन जबकि कप्तान दीपक हुडा जीरो के स्कोर पर आउट हो गए। टीम का चौथा विकेट 80 रन के स्कोर पर गिरा गया और करण लांबा 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अभिजीत तोमर और कुणाल सिंह राठौड़ ने मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 121 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
रजस्थान की टीम का जब पांचवां विकेट गिरा तब इस टीम का स्कोर 201 रन हो चुका था, लेकिन सेट बल्लेबाज अभिजीत तोमर आउट हो गए। उन्होंने फाइनल मैच में शानदार पारी खेलते हुए 129 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 106 रन की शानदार पारी खेली। कुणाल ने इस मैच में अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और 65 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 79 रन बनाए। हरियाणा की तरफ से इस मैच में सुमित कुमार और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट लिए।