विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में तमिलनाडु टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ बेहद तेज पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम की हारने से नहीं बचा पाए। ग्रुप ई के राउंड 5 के मुकाबले में पंजाब का सामना तमिलनाडु के साथ हुआ जिसमें पंजाब की टीम को 76 रन से जीत मिली। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पंजाब की टीम ने 45.2 ओवर में 251 रन बनाए और तमिलनाडु को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन यह टीम 34.2 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई।

दिनेश कार्तिक ने खेली तेज पारी

इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस टीम की तरफ से कप्तान कप्तान मनदीप सिंह ने 88 गेंदों पर सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 39 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने भी 23 गेंदों पर 38 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा इस टीम की तरफ से नेहल वधेरा ने 25 रन जबकि एस कौल ने 29 रन बनाए। तमिलनाडु की तरफ से बाबा अपराजित ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

जीत के लिए मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम के बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए। कप्तान दिनेश कार्तिक को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 82 गेंदों पर 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से 93 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। बाबा अपराजित ने 25 रन की पारी खेली और वह इस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। विजय शंकर ने भी सिर्फ 13 रन बनाए। पंजाब की तरफ से इस मैच में सिद्धार्थ कौल ने 5 विकेट झटके और तमिलनाडु की कमर तोड़ दी।