तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के ग्रुप ई के राउंड 6 के मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन उनकी टीम को 17 रन से जीत मिली। यह एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 195 रन बनाए। मध्य प्रदेश को जीत के लिए 196 रन बनाने थे, लेकिन रजत पाटिदार की शानदार पारी के बावजूद यह टीम 47.4 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई और इस टीम को हार मिली।

कार्तिक का नहीं चला बल्ला, रजत की पारी काम नहीं आई

इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला नहीं चला और वह 17 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर आउट हो गए। विजय शंकर ने सिर्फ 4 रन की पारी खेली जबकि टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत रहे जिन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में साई सुदर्शन ने 21 रन, प्रदोश पॉल ने 31 रन जबकि एन जगदीशन ने 16 रन का योगदान दिया। साई किशोर ने इस मैच में 12 रन की पारी खेली।

मध्यप्रदेश को जीत के लिए बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन यह टीम लड़खड़ा गई। इस टीम के लिए सबसे बड़ी पारी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में चुने गए रजत पाटीदार ने खेली और उन्होंने 103 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 73 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 27 रन जबकि राहुल बॉथम ने 21 रन बनाए। कप्तान शुभम शर्मा ने सिर्फ 2 रन की पारी खेली। तमिलनाडु की तरफ से साई किशोर और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट जबकि टी नटराजन और बाबा अपराजित ने एक-एक विकेट लिए।