Vijay Hazare Trophy 2019-20, Delhi vs Vidarbha (Del vs Vid), Mumbai vs Saurashtra (Mum vs Sau): देश के सबसे बड़ी घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी आज यानी 24 सितंबर 2019 से हो गया। इस बार इस टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। एलीट ग्रुप ए और एलीट ग्रुप बी में 9-9 टीमें हैं। वहीं, एलीट ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीमें हैं।
एलीट ग्रुप ए और बी में टॉप पर रहने वाली 5 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। एलीट ग्रुप सी में शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमें भी आखिरी आठ में पहुंचेंगी। वहीं, प्लेट ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल खेलेगी। पिछले सीजन की बात करें तो मुंबई ने दिल्ली को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
इस प्रतियोगिता के पहले दिन 12 मुकाबले होने थे, लेकिन 7 मैचों पर मौसम की मार पड़ गई। बारिश के कारण 6 मुकाबलों को रद्द घोषित करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। एलीट ग्रुप ए और बी के अलुर और वडोदरा में होने वाले रद्द हो गए। अलुर में गीली आउटफील्ड के कारण मुंबई और सौराष्ट्र तथा हैदराबाद और कर्नाटक के बीच होने वाले मुकाबला रद्द कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच होने वाला मैच भी बिना टॉस हुए रद्द करना पड़ा। यही हाल वडोदरा का रहा। वडोदरा में एलीट ग्रुप बी के मैच होने हैं। वहां भी दिल्ली और विदर्भ तथा महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले मैच रद्द कर दिए गए हैं। बड़ौदा बनाम ओडिशा का मैच भी बिना टॉस हुए रद्द करना पड़ा।
प्लेट ग्रुप राउंड वन के मैच देहरादून में हुए। इसमें नगालैंड और मणिपुर के बीच होने वाले मैच बेनतीजा रहा, जबकि मेघालय ने सिक्किम के खिलाफ 194 रन से बड़ी जीत हासिल की। एलीट ग्रुप सी के मुकाबले राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए। इसमें गुजरात ने बंगाल को 38 रन से हराया। तमिलनाडु ने मेजबान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। त्रिपुरा ने जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से मात दी।
Highlights
यह मैच भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 5 टी20 की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज का पहला मैच है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश होने की बहुत जरूरत नहीं है, क्योंकि गुजरात की औद्योगिक राजधानी सूरत में शाम 7 बजे से महिला का टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है।
वडोदरा का भी यही हाल है। वहां आज एलीट ग्रुप बी के 3 मैच होने थे। गीली आउटफील्ड के कारण तीनों मुकाबले (दिल्ली बनाम विदर्भ, महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा बनाम ओडिशा) रद्द करने पड़े।
गीली आउटफील्ड होने के कारण महाराष्ट्र-सौराष्ट्र, हैदराबाद-कर्नाटक के बीच होने वाले मुकाबले रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मैच देखने आए दर्शकों के लिए उम्मीद बची है। अभी मुकाबला रद्द नहीं हुआ है।
खराब मौसम और बारिश ने अलुर और वडोदरा के हजारों फैंस को निराश किया। अलुर में एलीट ग्रुप ए में महाराष्ट्र-सौराष्ट्र, हैदराबाद-कर्नाटक और आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबले होने थे।
मौसम साफ और आउटफील्ड सूखने की उम्मीद नहीं होते देखकर मुंबई और सौराष्ट्र का मैच रद्द कर दिया गया है। इस मैच पर मौसम की इतनी बुरी मार पड़ी कि टॉस तक नहीं हो पाया।
देहरादून में ही चल रहे प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में मेघालय ने सिक्किम को जीत के लिए 319 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। मेघालय ने द्वारका रवि तेजा के शतक और अमांगशु सेन के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 318 रन बनाए।
समर्थ का जन्म दिल्ली में हुआ है। हालांकि, उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2018-19 में अरुणाचल प्रदेश के साथ ही की है। उन्होंने 2018-19 में टी20 डेब्यू भी किया। तब उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।
अरुणाचल प्रदेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाए हैं। उसकी ओर समर्थ सेठ ने 102 रन की शानदार पारी खेली है। वहीं, राहुल दलाल ने 68 और विकेटकीपर उवैश अहमद ने भी 46 रन का योगदान दिया है।
एक ओर वडोदरा और अलुर में गीली आउटफील्ड होने के कारण अब तक टॉस नहीं हो पाया है। वहीं, देहरादून में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच चल रहे मैच में एक पारी हो चुकी है।
प्लेट ग्रुप का एक अन्य मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में चल रहा है। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश ने मिजोरम के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
देहरादून के तानुष एकेडमी ग्राउंड पर प्लेट ग्रुप का एक और मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेघालय और सिक्किम की टीमें आमने-सामने हैं। सिक्किम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
दैहरादून में मणिपुर और नगालैंड के बीच चल रहे प्लेट ग्रुप के मैच में 30 ओवर का खेल हो चुका है। नगालैंड ने 101 रन बनाए हैं, जबकि उसके 5 विकेट गिर चुके हैं। रोंगसेन जोनाथन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वडोदरा में जहां मैच अभी शुरू नहीं हुआ है। वहीं, देहरादून में 15 ओवर का मैच ओवर फेंके जा चुके हैं। मणिपुर के खिलाफ नगालैंड के 2 विकेट गिर चुके हैं। मणिपुर के रेक्स सिंह और थोकचोम किशन अब तक 1-1 विकेट ले चुके हैं।
देहरादून में आज यानी 24 सितंबर 2019 को 3 मैच होने हैं। तानुष एकेडमी ग्राउंड पर मेघालय और सिक्किम के बीच होने वाला प्लेट ग्रुप का मैच गीली आउटफील्ड के कारण अभी शुरू नहीं हो पाया है। अभी टॉस भी नहीं हुआ है।
इस बीच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर नगालैंड और मणिपुर के बीच मैच शुरू हो चुका है। मणिपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
आउटफील्ड गीली होने के कारण अभी मुंबई और सौराष्ट्र के बीच होने वाले मैच के लिए टॉस नहीं हो पाया है। दिल्ली और वड़ोदरा के कप्तान भी टॉस के इंतजार में हैं। वहां भी यही समस्या है।