Mum vs Sau, Mumbai vs Saurashtra Vijay Hazare Trophy 2019-20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 का आगाज 24 सितंबर से हो रहा है। इसमें एलिट ग्रुप ए का मुकाबला मुंबई बनाम सौराष्ट्र के बीच खेला जाना है। मुंबई की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है जिन्होंने अभी हाल ही में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं दूसरी ओर सौराष्ट्र की कमान जयदेव उनादकट के हाथों में है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ इस पहले मुकाबले में उतरती हैं।

दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों की अगर बात करें तो मुंबई को अपने कप्तान अय्यर और सूर्यकुमार यादव से जहां काफी उम्मीदें होंगी तो वहीं सौराष्ट्र को चिराग जानी और जयदेव उनादकट से काफी अपेक्षा होगी। इसके साथ ही मुंबई में जहां धवल कुलकर्णी काफी उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं तो वहीं सौराष्ट्र के लिए अग्निवेश अयाची बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

मुंबईः आदित्य तारे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, जय बिस्ता, शिवम दूबे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, शुभम रंजन।

सौराष्ट्रः अर्पित वासवदा, विश्वराज जडेजा, शेल्डन जैक्सन, चिराग जानी, कमलेश मकवाना, जयदेव उनादकट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, अग्निवेश अयाची, राजदीप दरबार, प्रेरक मांकड़, कुशंग पटेल।