विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 का आज यानी 26 सितंबर को खेले गए कर्नाटक और झारखंड के बीच मुकाबले में कर्नाटक ने 123 रनों से जीत दर्ज की। कृष्णाप्पा गौतम ने 5 विकेट झटके हैं। इस मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड को 287 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में झारखंड 162 रन ही बना सकी।
24 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में अब तक 24 मैच हो चुके हैं, लेकिन नतीजा सिर्फ 10 का ही निकल पाया है। बारिश के कारण कुछ 9 मैच रद्द करने पड़े हैं, जबकि 5 में टॉस होने के बाद मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो एलीट ग्रुप ए में मुंबई, हैदराबाद और छत्तीसगढ़ बिना एक भी जीत हासिल किए अंक तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। तीनों टीमों के दोनों मुकाबले रद्द हो गए हैं।
एलीट ग्रुप बी में यही हाल हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा और दिल्ली का है। तीनों टीमों को अब तक 2-2 मैच खेल लेने थे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीनों ही टीमें 4-4 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बनी हुई हैं। एलीट ग्रुप सी में तमिलनाडु और त्रिपुरा 2-2 मैच जीतकर अंक तालिका में संयुक्त रूप से टॉप पर बने हुए हैं। रेलवे और गुजरात ने 1-1 मैच खेले हैं और उनमें जीत हासिल की है।
राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार और सर्विसेज की टीमों को अपने शुरुआती मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। प्लेट ग्रुप में पुडुचेरी, असम, मेघालय और मिजोरम के 4-4 अंक है। वे क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। पुडुचेरी और असम ने एक-एक मैच खेले हैं और उनमें जीत हासिल की है। मेघालय और मिजोरम 2-2 मैच खेल चुके हैं। दोनों ने अपने 1-1 मैच जीते, जबकि एक-एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
Highlights
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में झारखंड की टीम केवल 162 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले को कर्नाटक ने 123 रनों से जीत लिया है।
30 ओवर का खेल हो गया है और 287 रनों के जवाब में उतरी झारखंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं। सौरभ तिवारी और अंकुल राय की जोड़ी अभी मैदान में है।
287 रनों के जवाब में उतरी झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। 15 ओवर का खेल हो गया है और उसने 67 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने मनीष पांडे के शानदार अर्धशतक के चलते 287 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि झारखंड इसे कैसे चेज करती है।
30 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 2 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे शानदार लय में दिख रहे हैं।
बारिश के कारण महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद अंपायरों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले।
एक ओर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जहां कर्नाटक और झारखंड के बीच मैच खेला जा रहा है। वहीं, वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच होने वाले मैच पर पानी फिर गया है।
कर्नाटक के दूसरे ओपनर देवदत्त पड्डीकल अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 7 चौके की मदद से 83 गेंद पर 58 रन बनाए। उनका विकेट भी आनंद सिंह ने लिया। उन्हें कुमार देवब्रत ने लपका।
30 ओवर के बाद कर्नाटक का स्कोर 2 विकेट पर 142 रन था। लोकेश राहुल 51 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आनंद सिंह ने सौरभ तिवारी के हाथों कैच कराया।
शुरुआती 15 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली कर्नाटक की टीम ने अगले 15 ओवर में दो विकेट खो दिए। उसके दोनों ओपनर्स लोकेश राहुल और देवदत्त पड्डीकल पवेलियन लौट चुके हैं।
कर्नाटक और झारखंड के बीच खेले जा रहे मैच में 15 ओवर का खेल हो चुका है। कर्नाटक ने 15 ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए हैं। लोकेश राहुल 24 और देवदत्त 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
आज 6 मैच होने हैं, लेकिन अब तक सिर्फ एक ही शुरू हो पाया है। बाकी 5 मुकबालों के शुरू होने में बारिश बाधा बन रही है। गीली आउटफील्ड के कारण अभी अन्य मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया है।
ईशान किशन (कप्तान/विकेटकीपर), कुमार देवब्रत, सौरभ तिवारी, आनंद सिंह, ईशांक जग्गी, वरुण एरोन, अंकुल रॉय, शाहबाज नदीम, राहुल शुक्ला, विराट सिंह, शुभमन कुमार सिंह।
मनीष पांडे (कप्तान), लोकेश राहुल, देवदत्त पड्डीकल, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, अभिमन्यु मिथुन, रोनित मोरे, प्रसिद्ध कृष्णा।
कर्नाटक के खिलाफ झारखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कर्नाटक की ओर से केएल राहुल यानी लोकेश राहुल और देवदत्त पड्डीकल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है।