ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, साक्षी मलिक के साथ दीपा कर्माकर, जीतू राय समेत कई खिलाड़ियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके अनुभव शेयर किए। इस दौरान खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद रहे। मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए खेल मंत्री विजय गोयल की जुबान फिसल गई और वह ‘ओलंपिक पदक’ विजेताओं को ‘ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट’ बता गए। उन्होंने कहा,’ रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट्स पीवी सिंधू और साक्षी मलिक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। खेल मंत्री के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आने के बाद खेल मंत्री विजय गोयल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जुबान स्लिप हो गई, इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, यह हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं मेडलिस्ट कहना चाहता था लेकिन गोल्ड मेडलिस्ट कह गया और वैसे भी, किसे पता है, हो सकता है कि हम आने वाले सालों में गोल्ड मेडल ले आएं।’ सोशल मीडिया यूजर्स उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास 7 रेस कोर्स रोड पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं की मेजबानी की, जिसमें रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक भी शामिल रही। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर खिलाड़ियों को बधाई दी। बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू और पहलवान साक्षी के अलावा दिग्गज निशानेबाज जीतू राय और जिम्नास्ट दीपा करमाकर भी इस दौरान उपस्थित थे। इन सभी चार खिलाड़ियों को सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। सिंधू ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें अपना पदक दिखाया और वह काफी खुश थे। उन्होंने मुझे बधाई दी और कहा कि मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और देश को गौरवांवित किया। उनसे बात करना सुखद रहा और मैं काफी खुश हूं।’’

https://twitter.com/TweetOfSaif/status/769920133578055681


https://twitter.com/abhi_chokhani/status/769919518936227840
https://twitter.com/ForIndiaBlog/status/769919172381929473
https://twitter.com/akshaymore/status/769919105075781634