कैलिफोर्निया में एमआई न्यूयॉर्क (MINY) और टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के बीच मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) सीजन के दूसरे मैच में ऐसा रन आउट देखने को मिला मानो गली क्रिकेट हो रहा हो। एमआई न्यूयॉर्क के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट का रन आउट होना इतना हास्यास्पद था कि ऐसा लगा जैसे क्रिकेट की पिच पर कबड्डी हो रही हो। बोल्ट के आउट होने के क्लिप तब से वायरल हो गए हैं।
19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट रन आउट हुए। न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज तजिंदर ढिल्लन के साथ क्रीज पर मौजूद था। उन्होंने अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवा दिया। तजिंदर ने एडम मिल्न की लेंथ डिलीवरी को थर्ड मैन की तरफ खेला। बाउंड्री पर तैनात मोहम्मद मोहसिन ने गेंद तेजी से रोका और थ्रो किया।
बोल्ट कैसे हुए रन आउट
स्ट्राइकर के छोर पर पहुंच चुके बोल्ट ने दूसरे रन के लिए कॉल किया। इस दौरान बल्ला हाथ ये छूट गया। वह कुछ देर के लिए क्रीज में वापस आए, लेकिन फिर से दूसरे रन के लिए जाने का प्रयास किया और बल्ला हाथ में नहीं था। कुछ पल के लिए भ्रम की स्थिति बनी रही क्योंकि वह और तजिंदर हिचकिचा रहे थे और बोल्ट क्रीज के पास फिसल गए। समय पर संभलने में असमर्थ रहते हुए वह रन आउट हो गए। विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने उन्हें आउट किया।
टेक्सास सुपर किंग्स से तीन रन से मिली हार
एमआई न्यूयॉर्क ने एमएलसी 2025 के अपने पहले मैच में टेक्सास सुपर किंग्स से तीन रन से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 61 रन पर गंवा दिए। एमआई न्यूयॉर्क का अगला मुकाबला रविवार, 15 जून को कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से होगा।