भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच शनिवार (8 नवंबर) को बारिश के कारण धुल गया। ब्रिस्बेन के गाबा में भारत की बल्लेबाजी शुरू होने के बाद छठे ओवर में खराब मौसम के कारण मैच रोकना पड़ा। थोड़ी देर में बारिश आई और मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया। मैच धुलने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज 2-1 से जीत गई। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। उन्होंने तिलक वर्मा को आराम देकर रिंकू सिंह को मौका दिया।
तिलक वर्मा का शनिवार को जन्मदिन था। वह 23 साल के हो गए। भारतीय टीम ने सीरीज जीतने के बाद तिलक का ड्रेसिंग रूम में तिलक वर्मा का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तिलक का बुरा हाल कर दिया। इसका वीडियो खुद तिलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सूर्यकुमार को ग्लास में कुछ घोलते देखा जा सकता है।
सूर्या ने तिलक का किया बुरा हाल
सूर्यकुमार कहते हैं, “मैं चाहता हूं तेरे बाल और अच्छे लगे।” इसके बाद तिलक केक काटने बैठे हुए दिखाई देते हैं। सूर्या जैसे ही ग्लास लेकर उनके पास पहुंचते हैं वह टी-शर्ट उतारते हैं। इस दौरान सूर्या कहते हैं, निकाल दे-दे। तिलक केक काटते हैं और सूर्या उनके सिर पर ग्लास उड़ेल देते हैं।
अर्शदीप की हालत देख भागे शिवम दुबे
इसके बाद सूर्यकुमार ने तिलक के चेहरे पर केक लगाया। वहां पास में खड़े अर्शदीप सिंह भी तिलक के चेहरे पर केक लगाते हैं। तिलक ने उनको केक लगा दिया। इसे देखकर वहां रखा दूसरा केक खाने पहुंचे शिवम दुबे दौड़कर हंसते हुए भागते हैं। उनके हाथ से स्ट्रॉबेरी छूट जाती है। जोर-जोर से ठहाके लगने लगते हैं। पीछे से कोई चिल्लाता है,” पंजाबी आ गए ओए।” फिर तिलक के साथ भारतीय खिलाड़ी फोटो खिंचवाते हैं। सूर्यकुमार अंत में कहते हैं, “इससे तेरे बाल और अच्छे हो जाएगा बोल रहा हूं।” कोई और कहता है, सिल्की हो जाएंगे।”
