क्रिकेट जेंटलमैन गेम है। अनिश्चितताओं का खेल है। कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कभी-कभी विवाद काफी बढ़ जाते हैं। कुछ खिलाड़ी बहुत बुरा बर्ताव करते हैं, जबकि कुछ खेल भावना का परिचय देते हैं। एेसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की तुलना की जा रही है। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है-इसलिए सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। 99 लाइक्स नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड हुई इस वीडियो को अब तक 8 लाख 66 हजार लोग देख चुके हैं।
यह है वीडियो में: पहले सीन में इंग्लैंड और अॉस्ट्रेलिया के बीच एक बीच एक मैच को दिखाया गया है। क्रीज पर मैथ्यू हेडन एक शॉट खेलते हैं और इंग्लैंड का गेंदबाज बॉल पकड़कर अचानक विकेट पर मारने की कोशिश करता है, लेकिन वह मैथ्यू हेडन को लग जाती है। इंग्लिश खिलाड़ी की तरफ से यह देखकर वह बुरी तरह तिलमिला जाते हैं और अपनी कड़ी नाराजगी भी जाहिर करते हैं। उनके बर्ताव को देखकर एेसा लगता है कि वह उस गेंदबाज को गालियां भी देते हैं। दूसरे सीन में अॉस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच को दिखाया जाता है। क्रीज पर बैटिंग करते दिखते हैं ब्रेट ली और गेंद होती है अब्दुर रज्जाक के हाथों में। रज्जाक फुल टॉस गेंद डालते हैं, जो ली के मुंह तक आती है। वह उसे खेलने के चक्कर में क्रीज पर गिर भी जाते हैं। अंपायर इसे नॉ बॉल करार देता है। लेकिन रन लेते वक्त ली रज्जाक पर अपनी भड़ास निकालना नहीं भूलते।
तीसरे सीन में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का दृश्य दिखाया जाता है। भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की गेंद पूर्व अॉस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग के मुंह पर लगती है। श्रीनाथ आगे बढ़कर उनसे पूछने की कोशिश करते हैं। लेकिन पॉन्टिंग बेहद बुरा बर्ताव करते हैं उन्हें गाली देते हुए नजर आते हैं। चौथे और आखिर सीन में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच 2008 में हुई सीबी सीरीज का वीडियो है, जिसमें ब्रेट ली सचिन तेंडुलकर को एक बीमर डालते हैं, जो उनके कंधे पर लगती है। अंपायर नो बॉल का इशारा करते हैं। लेकिन सचिन खेल भावना का परिचय देते हुए कुछ नहीं कहते। ली आगे बढ़कर उनसे माफी भी मांगते हैं, जिसका सचिन पूरा सम्मान करते हैं।
यहां देखें वीडियो ः

