टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फैन्स के लिए ट्विटर या इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह वीडियो या तस्वीर पोस्ट करते हैं। टीम इंडिया पर अब उन्हें डैडी डी बुलाया जाता है। धवन ने एक और कमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अॉटो चला रहे हैं और उनके पीछे बैठे हैं तीसरे टेस्ट में धुआंधार शतक जमाने वाले हार्दिक पंड्या। रात के वक्त अॉटो राइड का लुत्फ उठाने निकलने ये दोनों बल्लेबाज एक पंजाबी गाने का मजा लेने भी नजर आए। इस वीडियो को अब तक 65,006 ने देखा और 26000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। तीसरे टेस्ट में शतक जमाने के बाद शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने ”V” यानी विक्ट्री का निशान दिखाया था। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और पंड्या ने मैच से पहले यह कह दिया था कि धवन इस मैच में शतक जमाएंगे। यह बात सच साबित हुई थी। इसके बाद दोनों ने उन्हें सोशल मीडिया पर डैडी डी भी कहा था। इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है और टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत चुकी है। 20 अगस्त को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे दाम्बुला में खेला जाएगा।
देखें वीडियो ः
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 171 रनों से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 498 रन बनाए थे। शिखर धवन ने शानदार 119 और हार्दिक पंड्या ने 108 रन बनाए थे। पंड्या ने तो एक ओवर में 26 रन जड़ने का नया भारतीय रिकॉर्ड भी कायम किया था। पुष्पकुमारा के एक ओवर में उन्होंने दो चौके और 3 छक्के जड़े थे। जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी 135 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 और हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिया था। भारत को 352 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद श्रीलंका को फॉलो अॉन खेलने के लिए बुलाया गया। यहां भी उसकी शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 181 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 3-0 से मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।
यह पहली बार है जब भारत ने विदेशी धरती पर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती है। इससे पहले बांग्लादेश और जिम्बॉब्वे को उसने 2-0 से हराया था, लेकिन वह 2 मैचों की ही सीरीज थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की यह लगातार आठवीं टेस्ट जीत है।

