टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन डे में न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की, बल्कि एक कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। कुशाल मेंडिस का कैच पकड़कर रोहित 100 अंतरराष्ट्रीय कैच लेने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में ओपनर निरोशन डिकवेला जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। इसके बाद क्रीज पर आए कुशाल मेंडिस पर टीम का स्कोर आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे वह भी नहीं टिक सके और रोहित शर्मा को स्लिप में कैच थमा बैठे। बाईं तरफ हवा में उछलकर रोहित शर्मा ने अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय कैच पकड़ा। रोहित ने वनडे में 56 और टेस्ट व टी20 में 22 कैच लपके हैं।
देखें रोहित का शानदार कैच :
A stunner!
100th catch for Rohit Sharma in International cricket & what a way to bring it.
3rd ODI
#SLvIND https://t.co/qCvDm8IRqh— San (@itsmesan99) August 27, 2017
गौरतलब है कि बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियन में खेले गए मैच में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोका और निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 217 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 45.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बुमराह ने पहली बार वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लिए हैं। वहीं रोहित का यह श्रीलंका में पहला शतक है।
हालांकि इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 61 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे, लेकिन 145 गेंदों की शतकीय पारी में 16 चौके और दो छक्के मारने वाले रोहित तथा 86 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में चार चौके और एक छक्का मारने वाले धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन (5) के रूप में लगा। वह नौ रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्हें लसिथ मलिंगा ने बोल्ड किया। कुल स्कोर में 10 रन ही और जुड़े थे कि विश्वा फर्नाडो ने कप्तान विराट कोहली (3) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
यहां से लोकेश राहुल (17) ने रोहित के साथ टीम का स्कोर 61 तक पहुंचाया। लय में आती दिख रही इस जोड़ी को अकिला धनंजय ने तोड़ा। उन्होंने राहुल को आउट किया। इसी स्कोर पर उन्होंने केदार जाधव को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाज लाख प्रयासों के बाद भी धोनी और रोहित की जोड़ी को तोड़ नहीं पाए और यह दोनों टीमों को जीत दिला ले गए।

