पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेला जा रहा है। पाकिस्तान में 10 साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यही वजह है कि यह मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 263 रन बनाए हैं। धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) 72 और दिलरुवन परेरा (Dilruwan Perera) 2 रन बनाकर नाबाद थे। टेस्ट मैच के दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन बारिश के कारण सिर्फ 86.3 ओवर का खेल ही हो पाया है।
इसे लेकर फैंस परेशान हैं। दोनों टीमें भी इस पशोपेश में हैं कि नतीजा निकलेगा भी या नहीं। यही वजह कि फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी चिंतित हैं। हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार के ‘बेवकूफाना’ सवाल ने माहौल हल्का कर दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस ब्रीफिंग के लिए श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) मीडिया रूम में आए। वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस बीच पाकिस्तानी पत्रकार असगर अली मुबारक ने उनसे एक बेवकूफाना सवाल कर दिया। मुबारक ने उनसे सवाल दाग दिया, ‘मेरा सवाल बल्लेबाजी से जुड़ा हुआ है। इस पिच और कंडीशन में आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्या आप शतक बनाने की सोच रहे हैं।’
इस पर डिकवेला ने उनसे पूछा, ‘आपका मतलब है कि मैं? मैं डिसिल्वा नहीं हूं, मैं डिकवेला हूं। मैं आउट हो चुका हूं। मैं पहले ही आउट हो चुका हूं और पवेलियन में हूं। शायद दूसरी पारी में शतक लगा पाऊं।’ डिकवेला का यह जवाब सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार हंसने लगे। देखें वीडियो
Dickwella’s classic replies #PAKvSL @OsmanSamiuddin @Athersmike @TheRealPCBMedia pic.twitter.com/s4LYrQwO96
— Rizwan Ali (@joji_39) December 12, 2019
पाकिस्तानी पत्रकार और डिकवेला के बीच हुए इस संवाद का वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान में पत्रकारिता के स्तर को नाप रहे हैं। @hamdani_raza ने लिखा, ‘पाकिस्तान के असगर अली, तूने पाकिस्तान का नाम डुबो दिया।’ @ShirazHassan ने रिट्वीट किया, ‘असगर अली मुबारक, वह एक खेल पत्रकार नहीं हैं। वह यहां क्या कर रहे हैं?’ @KhokharSoulat ने लिखा, ‘RIP पत्रकारिता!’


