Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे 38 साल के किरोन पोलार्ड हर मैच में एक से बढ़कर एक पारियां खेल रहे हैं। इस सीजन के 23वें लीग मैच में पोलार्ड ने अपने बल्ले का तूफान गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ दिखाया, लेकिन उनकी टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। इसके बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच को 3 विकेट से जीत लिया।

पोलार्ड की पारी ने जीता दिल

नाइट राइडर्स टीम पहले बैटिंग करते हुए गुयाना के खिलाफ जूझ रही थी और एक समय पर इस टीम का स्कोर 5 विकेट पर 127 रन था। इसके बाद आखिरी समय पर पोलार्ड ने वैसा खेल दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने 18 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके लगाए। नाइट राइडर्स के लिए ब्रावो ने 33 रन की पारी खेली।

साई होप के अर्धशतक से जीता गुयाना

गुयाना को जीत दिलाने में साई होप की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए जबकि सिमरोन हेटमायर ने भी शानदार पारी खेली और 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 गेंदों पर 49 रन बनाए। ड्वेन प्रिटोरियस ने 14 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। प्रिटोरियस ने एक विकेट भी लिया था और वो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।