दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की। पहली पारी में पांच विकेट लेने के बावजूद भारत को सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस’ में नजर आने वाले हैं।
एपिसोड के प्रोमो के दौरान संजना ने शादी से पहले की एक घटना शेयर की, जिसमें उन्होंने ऐसा जवाब दिया बुमराह शांत हो गए। मार्च 2021 में बुमराह और संजना की शादी हुई थी। संजना ने शो पर बताया कि बुमराह ने उनसे भागने की बात कही। इस पर संजना ने जवाब दिया, “तुम रन-अप पर भी नहीं भागते हो। तुम मेरे साथ क्या भागोगे?”
गावस्कर-पुजारा ने भिजवाया मैसेज
लीड्स टेस्ट के दौरान संजना ने बुमराह का इंटरव्यू भी किया था। इस दौरान दिग्गज सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा ने बुमराह को पत्नी से खास मैसेज भिजवाया था। उन्होंने संजना को इंग्लैंड में पांचों टेस्ट खेलने के लिए बुमराह को मनाने को कहा था। हालांकि, वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह केवल 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एजबेस्टन में उनके खेलने की संभावना नहीं है।
बुमराह का न खेलने दिक्कत की बात
5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए बुमराह का न खेलने दिक्कत की बात है। पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने काफी साधारण गेंदबाजी की थी। बुमराह के न होने पर भारत के पास आकाशदीप, अर्शदीप और कुलदीप यादव विकल्प हैं। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाएगा।