ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन ने सुर्खियां बंटोरी। रोहित ने दूसरे वनडे में अर्धशतक और तीसरे में शतक जड़ा। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे काढ़े। रोहित को भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। इसके लिए गौतम गंभीर ने उनकी तारीफ की और उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखने को कहा।
बीसीसीआई टीवी की ओर से जारी वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा, “हमने आज कुछ खास करने की बात की थी और हम इसकी चाहत दिखाना चाहते थे। हम भूख दिखाना चाहते थे। हम अपनी जान झोंकना चाहते थे। मुझे लगा कि हमने सब कुछ किया। हमने सभी उम्मीदें पूरी कीं। खासकर शुरुआत में मुझे लगा कि बॉलर्स ने बहुत बढ़िया काम किया।”
हर्षित राणा को गंभीर की सलाह
गंभीर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए थे और वहां से उन्हें 237 पर रोकना एक शानदार कोशिश थी और हर्षित का खास जिक्र जरूरी है। हर्षित, वह एक शानदार स्पेल था। मैं यही कहना चाहता हूं कि विनम्र रहो। जमीन से जुड़े रहो। कड़ी मेहनत करते रहो। यह सिर्फ एक शुरुआत है। यह अंत नहीं है।”
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
रोहित शर्मा के लिए क्या बोले गंभीर
गंभीर ने कहा, ” बल्लेबाजी में मुझे लगा कि शुभमन और रोहित के बीच की पार्टनरशिप बहुत बहुत जरूरी थी। 60 रन पर बिना किसी नुकसान के और फिर रोहित और विराट के बीच की पार्टनरशिप भी शानदार थी। रो (RO) का एक और शानदार शतक और सबसे अहम बात यह है कि आपने मैच खत्म किया और विराट ने भी। मुझे लगा कि यह टीम के नजरिए से भी बहुत जरूरी था और हम इन चेज में कितने बेहतर हो सकते हैं और हम बहुत शानदार थे।”
इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए रोहित
इसके बाद गंभीर ने कहा कि स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज देंगे। एड्रियन ले रूक्स ने रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का मेडल दिया और कहा, “मेरे लिए यह करना बहुत सम्मान की बात है। पहली वनडे सीरीज जिसका मैं हिस्सा हूं। पहली बार आप लोग को ड्रेसिंग रूम मे देखा। यह सीरीज के इम्पैक्ट प्लेयर के लिए है। वह बहुत खास है। मुझे लगता है कि हम सभी सहमत होंगे। एक लीडर, एक अनुभवी खिलाड़ी जिसने आज रात यहां दिखाया। इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज रोहित।”
