इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन सोमवार (24 जून) को भारत की दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृ्ष्णा के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। रविंद्र जडेजा ने शोएब बशीर की पांचवीं गेंद पर 1 रन लिया। प्रसिद्ध ने आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। जोश टंग ने कैच लिया।
IND vs ENG 1st LIVE Score: Watch Here
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसे देखने पता चलता है कि प्रसिद्ध ने उकसावे में आकर गैर-जिम्मेदराना शॉट खेला। हैरी ब्रूक ने भारतीय गेंदबाज को उकसाया था। स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है। इसमें स्टंप माइक पर हैरी ब्रूक की आवाज सुनी जा सकती है।
क्या आप बड़े छक्के मार सकते हैं?
ब्रूक ने प्रसिद्ध से पूछा, “क्या आप बड़े छक्के मार सकते हैं?” इस पर कृष्णा ने जवाब दिया, “अगर ऐसा होता तो मैं ब्रूक कहलाता।” अगली ही गेंद पर प्रसिद्ध ने शोएब बशीर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन जोश टंग ने उनका कैच पकड़ लिया। ब्रूक की योजना भारतीय खिलाड़ी का ध्यान भटकाने की थी और वह अपने प्लान में सफल हो गए।
भारत ने 31 रन पर आखिरी 6 विकेट गंवा दिए
भारत ने 31 रन पर आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। वह 364 रनों पर ऑल आउट हो गया कुछ देर और बल्लेबाजी होती और 400 से ज्यादा रन बन जाते तो इंग्लैंड की संभावाएं खत्म हो जातीं। इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य मिला। जोश टंग ने पहली पारी की तरह ही भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करते हुए चार गेंदों में तीन विकेट चटकाए।