भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए छठे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा शानदार कैच लिया कि टीम के साथियों के साथ-साथ दर्शक भी खुशी से झूम उठे। इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान बल्लेबाज डेनियली हेजल ने भारतीय स्पिनर अनुजा पाटिल की गेंद पर हवा में एक शॉट खेला। इस पर लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव मारकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। हरमनप्रीत के इस शानदार कैच पर एकबारगी बल्लेबाज को भी कैच लिए जाने का यकीन नहीं हुआ, लेकिन आखिरकार उसे पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी। इस पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर काफी ऊंचा रहा और कप्तान हरमनप्रीत ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन भारत के स्पिन आक्रमण के सामने उसने घुटने टेक दिए और आखिरकार पूरी टीम सिर्फ 107 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाज अनुजा पाटिल ने 3 विकेट चटकाए। वहीं राधा यादव, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने 2-2 विकेट लिए। भारत की स्पिन गेंदबाजी का इस मैच पर ऐसा दबदबा रहा कि उन्होंने सिर्फ 48 रन खर्च कर 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इंग्लैंड के 107 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और एकतरफा जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। स्मृति के अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने भी 20 रनों की उपयोगी पारी खेली और नाबाद रहीं। उल्लेखनीय है कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में यह भारत की पहली जीत थी। भारत की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। इस सीरीज का फाइनल मैच 31 मार्च को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज भी खेली जाएगी, जो 6 अप्रैल से शुरू होगी।