साउथ अफ्रीका के उभरते सितारे डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार (16 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं। ब्रेविस के बेहतरीन नो लुक शॉट के कारण एक फैन भी चर्चा में आ गया। उसे कैच लेने के प्रयास में लेने के देने पड़ गए। वह गेंद नहीं रोक पाया, लेकिन गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गया।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के आउट होने के बाद 22 वर्षीय ब्रेविस चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और अपनी छाप छोड़ी। 10वें ओवर में आरोन हार्डी का सामना करते हुए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार 3 नो लुक सिक्स लगाए, तीनों बार गेंद ने अच्छी-खासी दूरी तय की। हर शॉट पर दर्शकों ने तालियां बजाईं, लेकिन एक छक्के ने तो दर्शक को घायल कर दिया।
गंभीर रूप से चोटिल होने से बचा दर्शक
डेवाल्ड ब्रेविस ने एक नो लुक शॉट खेला। गेंद ने अच्छी खासी दूरी तय की। एक प्रशंसक ने कैच लेने का प्रयास किया। वह गेंद को सही तरीके से जज नहीं कर पाया और कैच लेने के प्रयास में उसका सिर फेंस से टकरा गया। वह नीचे गिर पड़ा। हालांकि, उसे गंभीर चोट नहीं लगी। वह तुरंत ही उठ गया। नीचे वीडियो में पूरा माजरा देख सकते हैं।
ब्रेविस की आतिशी पारी
इस बीच ब्रेविस ने अपनी आतिशी पारी जारी रखी और सिर्फ 26 गेंदों पर छह छक्कों और एक चौके की मदद से 53 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी को अंततः ग्लेन मैक्सवेल ने 12वें ओवर में लॉन्गऑन पर बेहतरीन कैच लपककर अंत किया। ब्रेविस ने इससे पहले दूसरे टी20 में बेहतरीन शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की।