वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टीम के पूर्व साथी रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) पर पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरवन को ऐसा सांप बताया है, जो इस समय कोरोनावायरस से भी ज्यादा जहरीला है। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिस गेल ने ये आरोप अपने यूट्यूब चैनल पर लगाए हैं।

कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी जमैका तलावहाज (Jamaica Tallawahs) ने हाल ही में क्रिस गेल को रिलीज कर दिया है। गेल अब लीग की दूसरी फ्रैंचाइजी सेंट लूसिया जूक्स (St Lucia Zouks) से जुड़ गए हैं। गेल ने जमैका तलावहाज से रिलीज करने के पीछे रामनरेश सरवन को जिम्मेदार ठहराया है।

रामनरेश सरवन जमैका तलावहाज के हेड कोच हैं। यही कारण है कि गेल ने उन्हें कोरोनावायरस (Coronavirus) से भी बदतर महामारी बताया है। गेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरवन के खिलाफ जमकर आग उगली है। गेल ने कहा, ‘सरवन तुम इस वक्त कोरोना वायरस से भी बदतर हो। जमैका की टीम मेरे साथ जो भी हुआ, मुझे मालूम है उसके पीछे तुम्हारी बड़ी भूमिका है, क्योंकि तुम्हारी और टीम के मालिक ऐसे ही हो। तुमने मेरे खिलाफ टीम मालिक के कान भरे।’

टी20 फॉर्मेट में 22 शतक लगा चुके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘तुमने दावा किया था कि हमे दोस्त हैं, लेकिन फिर भी आप फोन नहीं करते हैं और न ही कॉल करते हैं। तुम ही वह इंसान थे, जिसने जमैका में मेरी पिछले जन्मदिन की पार्टी में लंबा-चौड़ा भाषण दिया था। तब तुम मेरी तारीफ कर रहे थे। सरवन तुम एक सांप हो। तुम इतने ईर्ष्यालू हो। तुम अब भी अपरिपक्व हो। तुमने मेरी पीठ में छुरा भोंका है।’

गेल ने आगे कहा, ‘अब तुम कब बदलने जा रहे हो। तुम खुद को कब बदलने की योजना बना रहे हो।’ गेल ने सरवन को 1996 का एक किस्सा भी याद दिलाया। उस समय ये दोनों क्रिकेटर वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 में खेलते थे। गेल ने कहा, ‘हम रूममेट थे, हमने एक ही कमरा शेयर किया था। तुमने मैनेजमेंट स्टाफ को बारबाडोस से मुझे घर भिजवा दिया। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं माफ कर देता हूं, लेकिन मैं कभी नहीं भूलूंगा।’

गेल ने कहा, ‘तुमने जाकर टीम प्रबंधन को बताया कि आप सो नहीं सकते, क्योंकि क्रिस गेल देर रात टीवी देखते हैं, इसलिए मुझे घर भेज दिया गया। आप ऐसी हरकतें करते हैं जिससे हर कोई आपको संत समझे। आपको अच्छा इंसान समझे। लेकिन सरवन तुम दुष्ट हो। तुम जहरीले हो।’