साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लग गया। कैमरून अपने ट्राउजर में एक पीली नुकीली चीज डालते दिखे। जब मैदान पर लगी स्क्रीन पर ये सब दिखा, तो अंपायर निगेल लॉन्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत उनसे बात की। बेनक्रॉप्ट ने सफाई देते हुए कहा कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है। हालांकि कैमरून पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस नुकीली चीज से गेंद को खुरचा, ताकि बॉल एक तरफ से खुरदरी हो और गेंदबाजों को स्विंग मिले।

पहली पारी के आधार पर बढ़त मिलने के बाद चायकाल तक साउथ अफ्रीका सेकेंड इनिंग में मेहमान टीम पर 207 रन की लीड बना ली थी। एडेन मार्करम ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 84 रन बनाए। उनके अलावा हाशिम अमला 31 रन का योगदान देकर आउट हुए।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 311 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने नाबाद 141 रन बनाए। एक छोर पर एल्गर टिके रहे वहीं दूसरे छोर पर हाशिम अमला (31), एबी डीविलियर्स (64) ने कुछ हद तक साथ देने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही टीम एकदम बिखर गई। आलम ये रहा कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके। इस दौरान 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कगिसो रबाडा ने जरूर 22 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से पैट कमिंस ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा जोश हेजलुवड-नाथन लियोन को 2-2, जबकि मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को 1-1 सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग में महज 255 रन पर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने सर्वाधिक 77 रन बनाए, जबकि नाथन लियोन ने 47 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल को 4-4 विकेट हासिल हुए।