Ind vs Eng 2nd test match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा जिसके टीम टीम इंडिया की तैयारी अपने पूरे शबाब पर है। भारतीय टीम पर पहले मैच में हार के बाद वापसी पर बड़ा दबाव है और जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-1 की बराबरी पर भी आ जाएगी।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है और अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आकाश दीप सिंह और टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल WWE फाइट करते नजर आ रहे हैं। तीनों के बीच ये फाइट सिर्फ फन के लिए हो रहा है, लेकिन ये काफी मजेदार है।

मोर्कल-अर्शदीप-आकाशदीप के बीच हुई WWE फाइट

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि मोर्ने मोर्कल पहले अर्शदीप सिंह को चित्त कर देते हैं और मैच को फिनिश करने वाला एक्ट करते हुए उठ जाते हैं। उसके बाद अर्शदीप ऐसा दिखाते हैं कि वो मैच हार चुके हैं, लेकिन फिर जैसे ही मोर्कल उठते हैं वो फिर उन पर अटैक कर देते हैं और इसमें उनका साथ आकाशदीप भी देते हैं। अर्शदीप और आकाशदीप मिलकर मोर्कल को जमीन पर लिटा देते हैं। कुछ देर बाद आकाशदीप अलग हो जाते हैं, लेकिन फिर मोर्कल उठकर अर्शदीप पर अटैक कर देते हैं। ये वीडियो काफी मजेदार और फनी है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार मिली थी और इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह और आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। हालांकि ये साफ नहीं है कि किसे मौका मिलेगा या किसे मौका नहीं मिलेगा, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि इस टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।