इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में आकाशदीप ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह की जगह खेले बिहार के इस लड़के ने मैच में 10 विकेट लिए। इस बदौलत भारत ने रिकॉर्ड 336 रन से जीत से दर्ज की। आकाशदीप ने चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपने इस प्रदर्शन को अपनी बड़ी बहन को डेडिकेट, जो कैंसर से जूझ रही हैं। अब 28 साल के इस पेसर की बहन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आकाशदीप की बातें सुनकर वह भावुक हो गई थीं।
आकाशदीप की बहन अखण्ड ज्योति सिंह ने कहा, “बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि अपना सबसे बड़ा अचीवमेंट मेरे को समर्पित किया है आकाश…बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। आकाशदीप ने कहा था कि वह जब गेंद पकड़ रहे थे तब उनके सामने उनकी बहन का चेहरा सामने आ रहा था। और उसी चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए वह गेंद फेंक रहे थे। इसे लेकर बहन ने कहा, “उस समय तो मैं भावुक हुई थोड़ा। उस समय आंख आंसू आया पर फिर अपने आप को हिम्मत देते हुए बोले कि मेरा भाई इतना मेरे लिए किया है और देश के लिए ऐसे ही करते रहे।”
अपना दुख बिल्कुल याद नहीं आता
आकाशदीप की बहन ने कहा, “जब विकेट लिए तो हम लोग बहुत खुश थे। बता नहीं सकते कि कितना खुश थे। यहां हम लोग बैठकर क्लैपिंग कर रहे थे। मैं बहुत खुश हूं कि 10 विकेट लिए हैं इंडिया के खेले। इसी में बहुत खुश हैं हम। अपना दुख बिल्कुल याद नहीं आता। जब विकेट लिए तो उस समय मुझे थोड़ा भी दुख नहीं था। जब यहां से गए इंग्लैंड तो हम लोगों को बहुत खुशी था। हम एयरपोर्ट पर गए थे उनको छोड़ने के लिए। जब भी मैच चलता है 5 दिन अखंड दीप जलता रहता है घर में। उनके लिए अच्छे विकेट लें, अच्छा इंडिया के लिए करें।”
आकाश इसी तरह 10-10 विकेट ले
आकाशदीप की मां लड्डूमा देवी चाहती है कि उनका बेटा ऐसे ही 10-10 विकेट लेते रहे। उन्होंने कहा, ” मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है… मैं बहुत खुश हूं… मेरा सपना था कि वह भारतीय टीम के लिए खेले… आकाश इसी तरह 10-10 विकेट ले। वह भविष्य में भारत के लिए इसी तरह खेले।”