भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार (5 जुलाई) को आकाशदीप ने जो रूट को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया। क्या इस गेंद को बैक-फुट नो-बॉल करार दिया जाना चाहिए था? कम से कम कमेंटेटर एलिसन मिशेल का ऐसा ही मानना है। आकाशदीप ने 11वें ओवर में रूट को आउट किया। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर 6 रन बनाए। इससे इंग्लैंड का बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में स्कोर 50/3 हो गया। चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 72/3 है। उसे जीत के लिए 536 रन की जरूरत है।

रूट के मैदान से चले जाने के काफी समय बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कमेंटेटर एलिसन मिशेल ने बीबीसी टीएमएस पर कमेंट्री करते हुए कहा, “आकाश दीप की गेंद को हमने वाइड ऑफ द क्रीज बताया, बैक क्रीज पर उनका पैर बाहर है। ऐसा लगता है कि लगभग दो इंच। शायद थोड़ा ज्यादा। लेकिन ऐसा है। उनका पिछला पैर लाइन के भीतर लैंड होना चाहिए था। वह लाइन से लगभग दो इंच ऊपर पीछे। नहीं पकड़ गया!”

फ्रंटफुट नोबॉल क्या होता है?

दो क्रीज होते हैं। पहला पॉपिंग क्रीज वह लाइन होती है जो पिच की चौड़ाई की तरफ से खींची होती है। फिर स्टंप के बगल में छोटी लाइनें होती हैं, जो पिच की लंबाई की ओर खींची होती हैं। ये लाइन रिटर्न क्रीज कहलाती हैं। गेंदबाज के सामने वाले पैर का कुछ हिस्सा पॉपिंग क्रीज के पीछे होना चाहिए। ऐसा न करने पर फ्रंटफुट नोबॉल होता है। यह नोबॉल दिए जाने का सबसे आम तरीका है।

बैकफुट नोबॉल क्या होता है?

बैकफुट नोबॉल तब होता है जब गेंदबाज का पिछला पैर गेंद डालते समय रिटर्न क्रीज पर या उसके बाहर पड़ता है। एमसीसी के नियम 21.5.1 के अनुसारपिछला पैर रिटर्न क्रीज के पूरी तरह से अंदर लैंड करना चाहिए। उसे छूना या पार नहीं करना चाहिए।