विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल 1 में हरियाणा ने बंगाल को 72 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब 12 जनवरी 2025 को होने वाले टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में उसकी भिड़ंत गुजरात से होगी। हरियाणा की ओर से इस मैच में युजवेंद्र चहल नहीं खेले। उनकी जगह ऑलराउंडर पार्थ वत्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। उन्होंने अपने चयन के सही साबित किया और बंगाल के खिलाफ बैट और बॉल दोनों से कोहराम मचाया।

पार्थ वत्स ने पहले बनाये 62 रन

पार्थ वत्स ने पहले 6 चौके की मदद से 62 रन बनाये। वह हरियाणा की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पहले नंबर पर निशांत सिंधु रहे। उन्होंने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाये। निशांत, पार्थ और सुमित कुमार (32 गेंद, 41 रन, 6 चौके और एक छक्का) की मदद से हरियाणा ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 रन बनाये।

पार्थ वत्स ने 3 विकेट भी लिये

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 43.1 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट हो गई। हरियाणा की ओर से पार्थ वत्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये। उनके अलावा निशांत सिंधू और अंशुल कम्बोज ने 2-2 विकेट लिए। अमन कुमार, सुमित कुमार और अमित राणा भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

अभिषेक पोरेल रहे बंगाल के हाइएस्ट स्कोरर

बंगाल की ओर से विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 78 गेंद में 6 चौके की मदद से 57 रन बनाया। उनके अलावा सुदीप कुमार घरमानी और अनुस्तुप मजूमदार ने 36-36 रन बनाये, जबकि करन लाल 28 रन बनाकर आउट हुए। अनुस्तुप मजूमदार और करन लाल को पार्थ वत्स ने अपना शिकार बनाया।

मोहम्मद शमी की मेहनत पर फिरा पानी

पार्थ वत्स ने एक तरह से मोहम्मद शमी की मेहनत पर भी पानी फेर दिया। बंगाल की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा सफल रहे। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिये। सयान घोष, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती और करन लाल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी ने फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाज उनकी टीम को जिता नहीं पाये। पूरी खबर यहां पढ़ें