संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कबड्डी खेल के लिए प्यार के कारण वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क में आए और इसने उनका जीवन बदल दिया। शनिवार को हैदराबाद में प्रो कबड्डी लीग का मैच देखने पहुंचे नायडू ने कहा कि वह खेल की बढ़ती लोकप्रियता से खुश हैं।

नायडू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जब मैं स्कूल में था तब कबड्डी के लिए प्यार के कारण मैं आरएसएस शाखा में गया और इसने मेरे जीवन की राह बदल दी।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कबड्डी जैसे भारतीय खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। नायडू ने इस दौरान फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और उद्योगपति आनंद महिंद्रा से भी मुलाकात की और कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की।