न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार (3 जनवरी) को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। मोहम्मद शमी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह न मिलने को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर कोई बात नहीं कर रहा। भारत की टी20 टीम के मुख्य स्पिनर बनकर उभरे वरुण को साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले और भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया है।
वरुण ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने शनिवार को इस इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेला और त्रिपुरा के खिलाफ 10 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सत्र में 6 पारियों में 12.16 के औसत और 4.36 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए। वह पंजाब के अर्शदीप सिंह 7 पारियों में 20 विकेट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
जसप्रीत बुमराह चोटिल होने पर मिला मौका
वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में देर से जगह मिली, जब जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया था। वरुण चक्रवर्ती के कटक में 9 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 54 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मौका मिला। वरुण ने 42 रन देकर 5 विकेट झटके।
4 मैच में 10 विकेट
फिर सेमीफाइनल में वरुण ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को अपनी दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया। हेड ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करके भारतीय टीम का दिल तोड़ दिया था। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की राह में रोड़ा बना सकते थे। वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किय। उन्होंने 45 रन देकर 2 विकेट लिए। वरुण ने 4 वनडे में 19 के औसत और 4.75 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं।
