Year Ender 2025: साल 2025 में भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की सफलता का रेट शानदार रहा। इस साल भारत ने कुल 22 मुकाबले खेले जिसमें से टीम इंडिया को 16 मैचों में जीत मिली जबकि सिर्फ 3 मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा तो वहीं 3 मैच बिना किसी नतीजे से समाप्त हुए।
वरुण चक्रवर्ती ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत ने साल 2025 का अंत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हराकर किया और साल का समापन नंबर वन रैंक वाली टीम के रूप में किया। इस साल भारत के इस दमदार प्रदर्शन में टीम के गेंदबाजों का बेहतरीन योगदान रहा, लेकिन स्पिनरों ने इसमें बाजी मारी और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वरुण चक्रवर्ती पहले नंबर पर जबकि कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर रहे।
यही नहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अक्षर पटेल रहे यानी इस साल टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में पहले तीन तो स्पिनर ही रहे जबकि चौथे नंबर पर अर्शदीप सिंह तो वहीं पांचवें स्थान पर जसप्रीत बुमराह रहे। वरुण ने साल 2026 मे भारत की तरफ से टी20आई में 18 पारियों में सबसे ज्यादा 36 विकेट लिए और जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए।
कुलदीप यादव ने 9 पारियों में चटकाए 21 विकेट
कुलदीप यादव ने इस साल 9 पारियों में 21 विकेट लिए और दूसरे नंबर पर रहते हुए साल का समापन किया। उन्होंने इन मैचों में दो बार फोर विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया। एशिया कप 2025 में कुलदीप ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन देकर 4 विकेट भी शामिल था।
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल 17 विकेट लेकर इस साल टी20आई में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 19.17 की औसत और 6.93 की इकॉनमी से विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने इस साल कुल 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किए और चौथे स्थान पर रहे जबकि भारतीय गेंदबाजों की इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर बुमराह रहे और उन्होंने 2025 में 11 टी20 मैचों में 14 विकेट लेकर साल खत्म किया। बुमराह ने अपने सभी विकेट सिर्फ 20.92 की औसत और 8 से कम की इकोनॉमी रेट से लिए।
