किरोन पोलार्ड की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टी20 लीग के चौथे मुकाबले में एमआई केपटाउन ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। केपटाउन को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के ओपनर बल्लेबाज वैन डर डुसेन की शतकीय पारी और रयान रिकेलटन की 98 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। सुपर किंग्स के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम नजर आए, हालांकि उन्होंने 5 विकेट लिए, लेकिन केपटाउन की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

वैन डर डुसेन ने 48 गेंदों पर लगाया शतक

एमआई केपटाउन की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए वैन डर डुसेन के साथ रयान रिकेलटन आए और दोनों ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया। यह दोनों बल्लेबाज विरोधी टीम के गेंदबाजों को बख्शने के मूड में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए इस मैच में 200 रन की साझेदारी हुई और फिर रयान आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 98 रन की पारी खेली और वह सिर्फ 2 रन से शतक लगाने से चूक गए।

इस मैच में वैन डर डुसेन ने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और यह एसए टी20 लीग का पहला शतक रहा। उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों पर 104 रन बनाए और इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके लगाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सिर्फ 5 रन का योगदान दिया जबकि लियाम लिविंगस्टोन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन बनाए और वह नाबाद रहे जबकि सैम कुर्रन 3 रन बनाकर आउट हो गए।