वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को दुनिया भर में भले ही प्यार के इजहार के लिए सबसे मुफीद माना जाता हो, लेकिन फिल्म अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा के लिए यह कोई बहुत विशेष दिन नहीं है। अनुष्का के लिए उनके पति विराट कोहली उनका हमेशा वाला वैलेंटाइन हैं। अनुष्का ने वैलेंटाइन डे के दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने यह विचार व्यक्त किए हैं।

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह और विराट कोहली हैं। अनुष्का मुस्कुराते हुए विराट कोहली की आंखों में देख रही हैं। वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। विराट कोहली भी काफी खुश दिख रहे हैं। विराट ने कमर में हाथ डालकर अनुष्का को पकड़ रखा है। वह भी मुस्कुराते हुए अनुष्का की आंखों में देख रहे हैं। दोनों के बैकग्राउंड में सूरज डूबता दिख रहा है। अनुष्का ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘विशेष रूप से आज के दिन के लिए कुछ बड़ा नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सूर्यास्त की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए यह बहुत ही अच्छा दिन है।’

इसके बाद अनुष्का ने एक दीवानगी में डूबे चेहरे और खुले मुंह और बंद आंखों के साथ मुस्कुराते हुए चेहरे वाली इमोजी भी पोस्ट की। उन्होंने आगे लिखा, ‘हर दिन, हमेशा के लिए और इन सबके अतिरिक्त मेरा वैलेंटाइन।’ इसके बाद अनुष्का ने रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की।

अनुष्का की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। पांच घंटे के भीतर उनकी इस पोस्ट पर 24 लाख से ज्यादा लाइक्स और 11 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी पसंदीदा जोड़ी नंबर वन।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत कपल।’ अनुष्का ने इसी साल 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने हाल ही में बेटी के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।

विराट कोहली इन दिनों चेन्नई में हैं। चेन्नई में वह इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुआई कर रहे हैं। मैच में व्यस्त होने के कारण वह पत्नी के साथ नहीं हैं। शायद यही वजह है कि अनुष्का वैलेंटाइन डे के मौके पर कोहली को कुछ ज्यादा ही मिस कर रही हैं। ऐसे में अनुष्का ने विराट के लिए यह खूबसूरत पोस्ट लिखी है और उनके साथ वाली तस्वीर शेयर की है।