Under 19 ODI World Cup 2026, Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस बार भारत की तरफ से अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में 14 साल के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी भी खेलते हुए नजर आएंगे।

वैभव खेलेंगे अपना आखिरी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। शानदार फॉर्म में चल रहे वैभव अब वर्ल्ड कप में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन ये वैभव का आखिरी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप होगा। आखिर ये वैभव का पहला और आखिरी वनडे वर्ल्ड कप क्यों होगा आइए इसके बारे में जानते हैं।

बीसीसीआई का क्या है नियम

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ साल पहले ये नियम बनाया था कि जो खिलाड़ी एक बार अंडर 19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वो इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में भाग नहीं ले सकते हैं, भले ही वो आयु मानदंड को पूरा करते हों। यानी बीसीसीआई ने पहले ही अपने नियम के माध्यम से साफ कर दिया है कि अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी को सिर्फ एक ही बार खेलने का मौका मिलेगा और इसकी वजह से ही वैभव का ये पहला और आखिरी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप होगा।

रिंकू ने विजय हजारे में मचाई तबाही, 281 गेंदों पर ठोके 408 रन; इतने की औसत से रन बना रहे नंबर 1

इन खिलड़ियों ने भारत के लिए खेला है दो बार अंडर 19 वर्ल्ड कप

बीसीसीआई ने ये नियम अन्य खिलाड़ियों को मौका मिले इसे देखते हुए बनाया था। वैसे भारत की तरफ से अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों ने दो बार हिस्सा लिया है। इसमें सरफराज खान, आवेश खान और रिकी भुई शामिल हैं जिन्होंने साल 2014 और फिर साल 2016 अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने साल 2006 और 2008 तो वहीं विजय जोल ने साल 2012 और फिर 2014 का अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप खेला था।