भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम कुछ दिनों पहले इंग्लैंड दौरे पर गई थी और उस टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी भी गए थे। अब इंग्लैंड दौरे के लेकर अंडर-19 टीम के बल्लेबाज विहान मलहोत्रा ने कुछ मजेदार किस्से सबके साथ शेयर किए। विहान ने बताया कि कुछ फैंस वैभव से मिलने आए थे, लेकिन वो काफी शर्मा रहे थे और इसकी वजह से टीम के अन्य खिलाड़ियों ने उनका खूब मजाक बनाया।

वैभव को शर्म आ रही थी

विहान ने बताया कि बेशक हमने चढ़ाया, लेकिन टीम के सभी खिलाड़ी उनका काफी ध्यान रखते थे और उनका खास ख्याल रखा जाता था। विहान ने बताया कि कुछ फैंस वैभव से मिलने आए हुए थे और वो कह रहे थे कि वैभव को बुलाई, लेकिन उसे शर्म आ रही थी। इसकी वजह से हम उसे चिढ़ाते रहते थे और वो हम सब में सबसे छोटा है इसलिए महेशा उसका ख्याल रखने की कोशिश करते रहते थे।

विहान मल्होत्रा ​​और वैभव सूर्यवंशी ने चौथे यूथ वनडे में दूसरे विकेट के लिए 209 रन जोड़े। विहान ​​ने कहा कि वे वैभव के बल्ले की स्विंग के कायल हैं। इस युवा क्रिकेटर ने आगे कहा कि वैभव के आईपीएल प्रदर्शन ने उन्हें और अधिक मेहनत करने साथ ही अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। विहान ने कहा कि चौथे वनडे में मैंने वैभव के साथ दूसरे विकेट के लिए 209 रन जोड़े। हम दोनों ने शतक बनाए लेकिन उसने 10 छक्के लगाए। उसकी बल्ले की स्विंग ऐसी है जिसके हम कायल हैं।

विहान ने कहा कि क्रिकेट का मैदान आपको हमेशा नई चीजें सिखाता है। उदाहरण के लि, मेरी टीम में दो सुपरस्टार हैं। सबमें प्रतिस्पर्धा तो है ही और भविष्य में लोग हमारी तुलना उनसे भी करेंगे लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है। जब वैभव आईपीएल में छक्के लगा रहा था तो मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिली।