IND Under-19 vs Scot U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है और वहां पहुंचते ही भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर तबाही मचा दी। भारत को अपना पहला मैच 15 जनवरी को खेलना है, लेकिन उससे पहले यानी शनिवार को स्कॉटलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव ने गजब की बैटिंग की, लेकिन वो अपने शतक के बेहद करीब आकर उससे चूक गए।

शतक से चूके वैभव सूर्यवंशी

स्कॉटलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद कप्तान आयुष आउट हो गए जिन्होंने 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। आयुष के आउट होने के बाद वैभव क्रीज पर बने रहे और उन्होंने तूफानी बैटिंग का नमूना पेश किया।

IND vs NZ: कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप स्टाइल में लगाई दौड़, VIDEO देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

वैभव ने इस मैच में 50 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 192.00 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 9 चौके भी जड़े और अपने शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए। वैभव का जो फॉर्म साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान था उसे उन्होंने जिम्बाब्वे में भी जारी रखा और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अपने फॉर्म और तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीमों को चेतावनी भी दे दी।

इस मैच में वैभव के अलावा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए एरोन जॉर्ज ने भी काफी अच्छी पारी खेली और वो भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। एरोन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक शतक लगाया था और भी लय में थे। एरोन ने इस मैच में 58 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए वैभव के साथ 78 रन जबकि तीसरे विकेट के लिए विहान मलहोत्रा के साथ मिलकर 71 रन की पार्टनरशिप की।

IND vs NZ: श्रेयस का कीवी के खिलाफ वनडे में तगड़ा रिकॉर्ड; 9 पारियों में 600 से ज्यादा रन, इतने शतक शामिल