भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के अपने शुरुआती दोनों लीग मैच जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। भारत ने पहले मैच में यूएसए को दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया। भारत की तरफ से इन दोनों मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने में अभिज्ञान कुंडू ने बाजी मारी, लेकिन बात अगर इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 8 लीग मैचों की हो तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के ओपनर ने बाजी मारी है।

वैभव सूर्यवंशी 11वें नंबर पर

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में सबकी नजर वैभव सूर्यवंशी पर टिकी है कि वो क्या कर पाते हैं तो उन्होंने यूएसके के खिलाफ निराश किया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टीम के लिए 72 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि दो मैचों में उन्होंने 74 रन जरूर बनाए, लेकिन अब तक खेले 8 लीग मैचों के बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हैं यानी फिलहाल 11वें नंबर पर हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 8 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के ओपनर विरान चामुदिथा हैं जिन्होंने जापान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 192 रन की तगड़ी पारी खेली थी जबकि दूसरे नंबर पर अभिज्ञान कुंडू हैं जिन्होंने 2 मैचों में कुल 122 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिमंथा महाविथान हैं जिन्होंने एक मैच में ही 115 रन ठोके हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में 8 लीग मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर्स

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
विरान चामुदिथा11192192134.27261
अभिज्ञान कुंडू2212212279.7494
स्टीवन होगन11115115103.6111
दिमंथा महाविथान1111511592110
हुगो केली11101062.3561
जेसन रोल्स119898105.3893
फैसल शिनोजादा11818185.2682
जेसन रोल्स11797980.6190
नितेश सैमुअल्स1177076.2400
खालिद अहमदजई11747472.5561
वैभव सूर्यवंशी227437104.2363

हेनिल पटेल की जलवा

इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 8 लीग मैचों के बाद अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल हैं जिन्होंने यूएसए के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। हेनिल ने अब तक खेले 2 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं और पहले नंबर पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर बांग्लादेश के गेंदबाज अल फहद हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले ही मैच में 5 विकेट लिए थे।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में 8 लीग मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बॉलर्स

प्लेयरमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरन4-विकेट5-विकेट
हेनिल पटेल211.36965.53301
अल फहद19.25657.63801
विहान मलहोत्रा242443.51410
अहमद हुसैन11060312.673800
विटेल लॉज163637.672300
चार्ल्स लचमुंड11060313.674100
खिलान पटेल21484320.676200
कॉर्न बोथा110603154500
बुयांडा माजोला11060319.675900
टिमोथी मूर1636314.334300