वैभव सूर्यवंशी ने जब साल 2025 आईपीएल से अपने करियर की शुरुआत की तो हर कोई हैरान था इस 14 वर्षीय बल्लेबाज के जज्बे और हिटिंग एबिलिटी को देख कर। फिर आईपीएल में ताबड़तोड़ 35 गेंद पर शतक लगाकर इस खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यहां से वैभव ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था। यही कारण है वह साल 2025 में सबसे ज्यादा गूगल सर्च किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।
इस लिस्ट में ना ही दिग्गज रोहित शर्मा, ना ही विराट कोहली शामिल हैं। बल्कि वैभव साल 2025 के खिलाड़ी नंबर 1 हैं। अगर ग्लोबल यानी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर गूगल सर्च की बात करें तो पूरी दुनिया में वैभव सूर्यवंशी छठे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। यह दर्शाता है कि इस 14 वर्ष के खिलाड़ी ने अभी घरेलू और लीग क्रिकेट में कदम रखा ही था कि पॉपुलरिटी उसके कदम चूमने लगी है।
वैभव को फेम तो मिल गया है, लेकिन अभी गेम में उन्हें बहुत आगे जाना है। इस साल आईपीएल में शतक लगाने के बाद वैभव ने इंडिया अंडर 19 के लिए रेड बॉल और व्हाइट बॉल से पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाई। उसके बाद इंडिया ए के लिए एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भी उनका जलवा दिखा। मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वैभव शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं।
साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 भारतीय
- वैभव सूर्यवंशी
- प्रियांश आर्या
- अभिषेक शर्मा
- शेख रशीद
- जेमिमा रोड्रिग्स
- आयुष म्हात्रे
- स्मृति मंधाना
- करुण नायर
- उर्विल पटेल
- विग्नेश पुथुर
‘हर बार हमारा दिल टूटा…,’ पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट
आईपीएल फ्रेंचाइजी ने किया खास पोस्ट
वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि पर उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने खास पोस्ट शेयर किया है। राजस्थान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए पूरी गूगल सर्च की लिस्ट शेयर की जिसमें साल 2025 में वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह छठे स्थान पर हैं। भारतीय सर्च के मामले में प्रियांश आर्या नंबर 2, अभिषेक शर्मा नंबर 3 पर हैं।
इतना ही नहीं गूगल द्वारा जारी लिस्ट में इवेंट में सबसे ज्यादा सर्च साल 2025 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप को किया गया। यह आंकड़ा इंटरनेशनल सर्च का है। जिसमें दूसरे स्थान पर एशिया कप, तीसरे स्थान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और चौथे स्थान पर आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप रहा। जबकि भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला इवेंट आईपीएल रहा।
