Vijay Hazare Trophy: बिहार के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के तीसरे चरण के मुकाबले में मेघालय के खिलाफ जोरदार शुरुआत की, लेकिन वो उसे बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। वैभव इस सीजन में दूसरे मैच में खेलने से चूक गए थे क्योंकि वो दिल्ली अवॉर्ड लेने के लिए चले गए थे।

दूसरे मैच में वैभव जब नहीं खेले थे तब माना जा रहा था कि वो इसके बाद सीधे साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए निकल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने तीसरे चरण के मुकाबले में अपनी टीम के लिए खेला। वैभव को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे फिलहाल इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं।

Year Ender 2025: रोहित टॉप पर, श्रेयस नंबर 4; 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय

वैभव ने 310 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

वैभव ने मेघालय के खिलाफ अपनी टीम के लिए ओपन किया और उन्होंने मैदान पर उतरते ही अपने अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी। वैभव कुछ देर ही क्रीज पर रहे, लेकिन इतनी ही देर में उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। वैभव ने इस मैच में दूसरी पारी में 10 गेंदों पर 310 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बना दिए जिसमें एक छक्का और 6 चौके जड़े। गजब की लय में दिख रहे वैभव आकाश चौधरी की गेंद पर कैच आउट हो गए और वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए।

रोहित-डिकॉक ओपनर, तिलक नंबर 4; AI ने IPL 2026 के लिए किया मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का चयन

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में वैभव ने गजब की पारी खेली थी और 190 रन की पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली थी। आपको बता दें कि भारतीय अंडर 19 टीम अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका जाएगी जहां इंडिया और प्रोटियाज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी। इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय अंडर 19 टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।