भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे का शानदार समापन किया है। इस दौरे के दूसरे और आखिरी यूथ टेस्ट को टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने दो दिन के अंदर ही जीत लिया। इस मुकाबले को भारतीय अंडर 19 टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस पूरे मैच में गेंदबाजों का जलवा दिखा। वहीं पहली पारी में निराश करने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए। मगर भारतीय टीम ने कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर बुरी तरह मात दी।

इस मुकाबले में भारत के लिए हेनिल पटेल हीरो रहे जिन्होंने कुल 6 विकेट इस मैच में झटके। दोनों पारियों में 3-3 विकेट उन्होंने अपने नाम किए। वहीं पहली पारी में भारत को बढ़त दिलाने में अपने 22 रनों से अहम योगदान भी दिया। जबकि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का इस मैच में जलवा नहीं दिख पाया। हालांकि, पिछले मैच में उन्होंने शतक जड़ा था और भारत की पारी से जीत में अहम योगदान निभाया था। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने पूरे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और यहां भी निराश किया।

भारत ने किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को इस दौरे पर बुरी तरह हराया है। भारत ने पहले तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वहीं उसके बाद भारत ने दोनों यूथ टेस्ट जीतते हुए यह सीरीज भी 2-0 से जीती। इस पूरे दौरे पर भारत अजेय रहा और होम टीम को चारों खाने चित कर दिया। भारत की इस युवा ब्रिगेड ने पूरे दौरे पर सभी मैच जीतते हुए कंगारुओं का सूपड़ा साफ कर दिया। दूसरा यूथ टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया।

इस मैच में पहली पारी में ऑस्टेलिया ने 135 रन बनाए जवाब में भारत ने 171 रन बनाकर 36 रन की बढ़त ली। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 81 रनों का लक्ष्य महज 12.2 ओवर में हासिल कर लिया। वेदांत त्रिवेदी 33 और राहुल कुमार 13 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को ताबड़तोड़ जीत दिलाई।

वैभव सूर्यवंशी का पूरे दौरे पर कैसा रहा प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने इस पूरे दौरे पर कई अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने वनडे सीरीज के तीनों मैचों में क्रमश: 38, 70 और 16 रन की पारियां खेली थीं। वहीं पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने 113 रन बनाए थे। फिर दूसरे यूथ टेस्ट में उनका परफॉर्मेंस खास नहीं रहा और वह 20 और 0 का ही योगदान कर पाए। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। पूरे दौरे पर 14 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने टी20 वाले अंदाज को जारी रखा है।