IND U19 vs ENG U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के 14 वर्षीय युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन वो अपने पहले लीग मुकाबले से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से फेल रहे। हालांकि इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में वैभव का बल्ला खूब चला था और उन्होंने 50 गेंदों पर 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी एक नहीं चली।
इंग्लैंड के खिलाफ वैभव नहीं छू पाए दहाई का आंंकड़ा
इस मैच में इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के धाकड़ ओपनर वैभव अच्छी शुरुआत देने से चूक गए। वैभव अच्छी लय में हैं और इस अभ्यास मैच से पहले खूब रन बना रहे थे, लेकिन इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज सेबेस्टियन मोर्गन ने उन्हें खामोश कर दिया।
वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शरुआत की, लेकिन वो 4 गेंदों पर सिर्फ एक ही रन बना पाए और सेबेस्टियन मोर्गन की गेंद पर थॉमस रे के हाथों कैच आउट हो गए। भारत ने इस मैच में अपना पहला विकेट सिर्फ 15 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। हालांकि इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए वेदांत त्रिवेदी भी 13 गेंदों पर 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
आपको बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और भारत को पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारत का सामना 17 जनवरी को बांग्लादेश के साथ होगा जबकि आयुष की टीम अपना तीसरा लीग मैच 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। ये सभी मैच बुलावायो में खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे से होगी।
वैभव-आयुष ओपनर, इन्हें भी मौका; U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए AI ने चुनी इंडिया की प्लेइंग 11
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लीग मैचों का पूरा शेड्यूल
इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19- 15 जनवरी, बुलावायो, दोपहर 1.00 बजे से
इंडिया अंडर 19 बनाम बांग्लादेश अंडर 19- 17 जनवरी, बुलावायो, दोपहर 1.00 बजे से
इंडिया अंडर 19 बनाम न्यूजीलैंड अंडर 19- 24 जनवरी, बुलावायो, दोपहर 1.00 बजे से
