अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से शुरू होगा। नामीबिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी की 23 दिन तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 41 मैच होंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ 15 जनवरी को करेगी। ग्रुप ए में इन दोनों के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। टूर्नामेंट के दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर निगाहें होंगी, जिन्होंने अबतक जहां मौका मिला है वहां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

हाल में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ कप्तानी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारतीय अंडर-19 टीम उम्मीद करेगी कि वैभव का जलवा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिले और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे। एक अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस के नाम है। ब्रेविस ने 2021-22 में 6 पारियों में 506 रन ठोके थे। शिखर धवन ने 2003-04 में 505 रन बनाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में फाइनल तक पहुंचने पर एक टीम 7 मैच खेलेगी। अगर भारत की अंडर-19 टीम फाइनल तक पहुंचती है तो वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। ब्रेविस ने 6 मैचों में 506 रन तो धवन ने 7 मैचों में 505 रन बनाए हैं। वैभव ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 3 पारियों में 206 रन बना दिए थे वैभव ने अंडर-19 वनडे में 54.05 के औसत और 164.08 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन

टीमप्लेयरमैचपारीनाबादरनसर्वोच्च स्कोरऔसतगेंदस्ट्राइक रेट100500चौकेछक्के
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (वेस्टइंडीज ), 2021/22डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका)6650613884.3356190.19234518
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (बांग्लादेश), 2003/04शिखर धवन (भारत)771505155*84.1654093.5131633
मैकडॉनल्ड्स बाइसेन्टेनियल यूथ वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया), 1987/88ब्रेट विलियम्स (ऑस्ट्रेलिया)9947111252.33325+85.232316+6+
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (न्यूजीलैंड), 2001/02कैमरून व्हाइट (ऑस्ट्रेलिया)882423156*70.543397.6912297
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (न्यूजीलैंड), 2001/02डोनोवन पैगन (वेस्टइंडीज)77142117670.1644794.1812528