सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भी बिहार की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी लगातार दूसरी पारी में फ्लाप हो गए हैं। उन्होंने पिछली पारी में 4 गेंद पर 14 रन बनाए थे। तो मध्य प्रदेश के खिलाफ इस मैच में वह 9 गेंद पर 13 रन ही बना सके। बिहार की टीम अब इस हार के बाद ग्रुप बी की अंक तालिका में आखिरी स्थान पर आ गई है।

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में लगातार दो छक्के लगाकर शुरुआत की थी और फिर संदीप शर्मा का शिकार बने थे। लेकिन इस मैच में उनकी शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। शिवम शुक्ला ने उन्हें सिर्फ 13 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। उनकी लगातार दूसरी फ्लाप पारी बिहार की टीम के लिए चिंता का विषय रही।

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। केकेआर के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की पूरी टीम 112 रन पर ही ऑल आउट हो गई। एमपी के लिए शिवांग कुमार 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।

आयुष म्हात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

अंक तालिका में बिहार आखिरी स्थान पर

बिहार की टीम इस हार के बाद अंक तालिका में आखिरी स्थान पर आ गई है। ग्रुप बी का यह दोनों टीमों के लिए दूसरा मैच था। मध्य प्रदेश ने पहले मैच में हार के बाद यहां 62 रन से शानदार जीत दर्ज की और अभी तक अंक तालिका में टॉप पर है। हालांकि, बाकी टीमों के अभी दूसरे मैच होने हैं। लेकिन इस मैच के बाद अंक तालिका में एमपी टॉप पर है और बिहार आखिरी पायदान पर।