IND U19 Cricket Team: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस टूर्नामेंट में उनके पास एक महाकीर्तिमान अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है जो फिलहाल सरफराज खान के नाम पर दर्ज है।

वैभव के पास सरफराज खान को पीछे छोड़ने का मौका

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सरफराज खान के नाम पर दर्ज है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले थे और 566 रन बनाए थे। सरफराज ने भारत के लिए दो सीजन यानी साल 2014 और 2016 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ऋषभ पंत इन, केएल राहुल आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

वैभव के पास सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। दरअसल वैभव जिस तरह की फॉर्म में हैं और इस वक्त खेल रहे हैं और अगर उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में चला तो ऐसा संभव हो सकता है। वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक समेत सबसे ज्यादा 206 रन बनाए थे और फिर प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी।

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सरफराज तो पहले स्थान पर हैं, लेकिन दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 7 मैचों में 505 रन बनाए थे जबकि मोहम्मद कैफ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 14 मैचों में 421 रन बनाए थे। लिस्ट में चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 6 मैचों में 400 रन बनाए थे जबकि उदय सहारन 7 मैचों में 397 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।

अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर

सरफराज खान- 566 रन
शिखर धवन- 505 रन
मोहम्मद कैफ- 421 रन
यशस्वी जायसवाल- 400 रन
उदय सहारन- 397 रन

IND vs NZ: क्या भारतीय ड्रेसिंग रूम में है मनमुटाव, शुभमन गिल ने दिया जवाब और बताया कैसा है माहौल